संवाददाता कुलदीप सक्सेना
मैं सूरज गंगवार आप सभी को बेटी दिवस पर बेटियों के लिए कुछ लाइने लिखता हूं आशा करता हूं की बेटियों के प्रति लिखी हुई लाइने आप सभी के हृदय को प्रेरणा देगी बेटी दिवस भारत में हर साल 25 सितंबर दिन रविवार को मनाया जाता है बेटी दिवस मनाए जाने के पीछे सबसे खास बात यह है की बेटियों को सामान्यता का हक मिले जो इस समाज में बेटों को मिला हुआ है इसलिए कई देशों की सरकारों ने बेटी दिवस मनाने का निर्णय लिया है बेटी दिवस रविवार को मनाया जाता है क्योंकि बेटी दिवस रविवार को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन छुट्टी होती है और सभी मां बाप अपनी बेटी के साथ यह दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं बेटी दिवस अमेरिका कनाडा और ब्रिटेन में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है बेटी दिवस बेटियों के प्रति समाज में जिस तरह से भेदभाव देखने को मिलता है उसे खत्म करने के लिए कुरीतियों को समाप्त करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है खिलती हुई कलियां है बेटियां मां बाप का दर्द समझती है बेटियां हैं घर को रोशन करती हैं बेटियां लड़के तो आज है लेकिन आने वाला कल है बेटियां हरदम सुखी बरसे उस घर में मुस्कान बिखेरे बेटियां जहां बेटे भाग से होते हैं तो बेटियां सौभाग्य से होती है नसीब के साखों पर खिलती हैं बेटियां ऊंचा हो मुकद्दर तो मिलती है बेटियां ईश्वर की वरदान है बेटियां आंगन की अरमान है बेटियां आन बान और स्वाभिमान है बेटियां हम सब का सम्मान है सूरज गंगवार।