रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
दिन में थाने के सामने से गुजर रहे मिट्टी भरे डम्पर खनन माफियों को कानूनी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप। पुलिस और राजस्व विभाग पर उठे सवाल।
देवरनियां । योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त होने के बावजूद कोतवाली देवरनियां इलाके में फिर से अवैध खनन का खेल फिर होने लगा है।
पिछले तीन दिन से ग्राम पंचायत पखुर्नी के जंगल में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी से धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। मामले की शिकायत सोशल एक्स के माध्यम से सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री से की गई है
और खनन माफियाओं को कानूनी संरक्षण हासिल होने का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में न लाने से पुलिस और राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल खडे हो रहे हैं।
कोतवाली देवरनियां इलाके में छोटे स्तर पर तो खनन चल ही रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्राम पंचायत पखुर्नी के जंगल में जेसीबी से अवैध रुप से खनन बडे पैमाने पर किया जा रहा है।
मिट्टी डम्परों से लादकर देवरनियां में शेरिया इंटर कॉलेज के पास समेत अन्य जगह डाली जा रही है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हैं । कि यह दिन में बे खौफ होकर चल रहा है।
यही नहीं मिट्टी भरे डम्पर देवरनियां कोतवाली के सामने से होकर गुजर रहे हैं । मगर पुलिस भी आंखे फेरे हुए है।
सूत्रों के मुताबिक इस अवैध खनन की जानकारी इलाकाई पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग को भी है, मगर फिर भी अवैध खनन वेखौफ होकर चल रहा है।
एक गाँव के प्रधान पति द्वारा उपजिला अधिकारी को फोन कर अवगत कराया गया था ।
साथ ही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से की गई, शिकायत पर तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस और राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
पिछले दो माह पूर्व एसडीएम ने टीम भेजकर पखुर्नी गांव में अवैध खनन को पकडवाया था । लेकिन अब फिर शुरू हो गया है। और यह तीन दिन से जारी है।
खनन माफियाओं को कानूनी संरक्षण होने का आरोप।
देवरनियां इलाके में जेसीबी से अवैध खनन होने की शिकायत सोशल मीडिया एक्स के जरिय सूबे के मुख्यमंत्री समेत अन्य अफसरों से की गई है।
इंस्पेक्टर बोले परमिशन इस संबंध में जब इंस्पेक्टर देवरनियां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त खनन की परमिशन है।
बडा सवाल जेसीबी की परमिशन कैसे?
इंस्पेक्टर देवरनियां के मुताबिक ग्राम पंचायत पखुर्नी में हो रहे उक्त खनन की परमीशन है जबकि जेसीबी से खनन की परमिशन शासन से वैन है। जब उनसे कहा गया कि जेसीबी की परमिशन लब से होने लगी?
तो उन्होंने इसका सीधा जबाव न देकर तहसील के अमले पर टाल गे।वहीं इस मामले में एसडीएम रात्निका श्रीवास्तव ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
फोटो— जेसीबी से होता अवैध खनन, और जाते मिट्टी भरे डम्पर ।

” बिना परमिशन अगर खनन हो रहा है । तो यह गंभीर मामला है, जेसीबी परमिशन होती ही नहीं है। अवैध खनन पर कार्रवाई की जाएगी — मनीष कुमार, जिला खनन अधिकारी बरेली ”
” जांच कराई जा रही है,अगर बिना परमिशन के खनन पाया गया,तो कानूनी कार्रवाई जी जाएगी ।— रात्निका श्रीवास्तव, एसडीएम बहेड़ी।