संवाददाता सूरज सागर।
बरेली-उत्तर प्रदेश जनपद बरेली के थाना फतेहगँजपूर्वी के ग्राम हरेला में रहने बाले दबँग युवक रामनिवास पाल पुत्र रामपाल की शादी तीन बर्ष पूर्व तिलहर के मोहल्ला कुंवरगंज निबासी पूजा पुत्री छत्रपाल के साथ हुई थी शादी के कुछ महीनो तक पूजा का पारिवारिक जीवन ठीक प्रकार व्यतीत हुआ उसके बाद रामनिवास अपनी भावी वंटी के चुंगल में फंसकर पूजा के साथ मारपीट गाली-गलौच करने लगा जानकारी होने पर रिश्तेदारों व परिजनों ने हरेला पहुंच कर मामले को शान्त कराया।पीड़िता पूजा ने मंगलवार को थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रामनिवास अपनी भावी वंटी से अबैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी पूजा को उसके मायके तिलहर छोड़ आया था उसके बाद वह बुलाने नहीं गया कई बार फोन से सम्पर्क किया तो रामनिवास ने पूजा से बात करना उचित नहीं समझा बीते रविबार को मायके बालों के साथ पूजा अपने/रामनिवास के घर हरेला पहुँची तो रामनिवास ने घर का दरवाजा नहीं खोला जबकि वह अपनी भावी के साथ अंदर मौजूद था पूजा परिजनों के साथ बापस तिलहर लौट आई उसके बाद रामनिवास ने पूजा के परिजनों को फंसाने हेतु कई झूंठे हथकंडे अपनाये और शोसल मीडिया पर फर्जी वीडियो बनवाकर वायरल की है थक हारकर पीड़िता पूजा ने थाना फतेहगँजपूर्वी पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की माँग की है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि रामनिवास पूजा को बन्धक बनाने के समान घर में रखता था कभी किसी गाँव की महिला या लड़की से मिलने नहीं देता न ही किसी को अपने घर में आने देता था।रामनिवास द्वारा हाइवे किनारे स्थित जमीन को एक करोड़ से अधिक में बेंचने के बाद रकम को अपनी भावी वंटी के कब्जे में दे दिया उसके बाद इनोवा गाड़ी खरीद कर द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज में भाड़े पर लगा दी कुछ बर्षों बाद इनोवा को बेंच उस धनराशि को भी भावी के कब्जे में दे दिया था जिसकी जानकारी पूजा द्वारा करने पर जमकर झगड़ा किया और भावी से अबैध संबंधों की बात को भी कबूल किया।ज्ञात हुआ है कि रामनिवास के उसकी भावी के साथ अबैध उसकी शादी से पूर्व चल रहे हैं।रामनिवास अपने भाई के मानसिक रूप से पीड़ित होने का नाजायज फायदा उठाकर भावी से अबैध संबंधों को बनाए हुए है निर्दोष पूजा को बेघर कर दिया भावी समेत रामनिवास घर में ताला डालकर फरार हो चुका है फोन भी बन्द जा रहा है।