सूरज सागर सनसनी खबर 24 आंवला।

आंवला। आंवला के मनौना धाम मे दीपावली के पावन पर्व पर श्याम भक्तो तथा सेवादारो ने 11 हजार मिटटी के दीपक जलाकर एक नया रिकार्ड बनाया। 150 सेवादारो को तथा श्याम भक्तो को एवम दुकानदारो ने सोमवार शाम प्रभू खाटू श्याम की आरती के बाद दीपक अस्थायी मंदिर तथा निर्माणाधीन मंदिर तथा परिसर मे लगाने की जिम्मेदारी दी गयी तथा रंगोली मनौना धाम तथा जय श्री श्याम दीपो से बनायी , जो बहुत सुन्दर लग रही थी ।

वही मनौना धाम को लाइट झालरो से खुबसूरत तरीके से सजाया गया । वही कई परिवारो ने रुककर मनौना धाम मे ही दीपाबली मनायी तथा आतिशबाजी का आंनद लिया । मनौना धाम अध्यक्ष महंट ओमेन्द्र महाराज ने दीपाबली पर्व पर पूजा अर्चना कर दीये जलवाये तथा सभी सेवादारो श्यामभक्तो को आशीर्वाद तथा प्रसाद प्रदान किया । महंत ओमेन्द्र महाराज ने बताया कि सेवादारो तथा श्याम भक्तो ने बडे हर्षोंउल्लास से दीपो का त्योहार दीपावली मनायी ।

25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के कारण मनौना धाम के कपाट रहेंगे बन्द।
25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के कारण मनौना धाम के कपाट शाम तक बंद रहेंगे । सूर्य ग्रहण के कारण न सुबह की आरती न शाम की बाबा श्याम की आरती होगी 26 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दर्शन हेतू श्याम भक्तो को मनौना धाम के कपाट खुले रहेगे।