नगर आंवला में सपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट

रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली।

आंवला। सपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने मोहल्ला गौसिया चौक व नगर के अन्य स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे । सय्यद आबिद अली काफिले के साथ अपने कार्यालय से बजरिया , कुरेशियन मोहल्ला , लठेता मोहल्ला वोट मांगते हुए गौसिया चौक पहुंचे और सभी से 11 तारीख को साइकिल को वोट देने की अपील की साथ में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह यादव , नगर अध्यक्ष मश्कूर खां , पूर्व चेयरमैन रईस अहमद , पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर खां , आंवला निकाय चुनाव प्रभारी गौरव जयसवाल , बदायूं के जिला उपाध्यक्ष मोहतेशाम सिद्दीकी , जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव , एडवोकेट अवनीश तिवारी , पूर्व प्रधान पप्पू यादव , शफीक अहमद , मौलाना अब्बास मियां , मतीन शेख , वैभव तिवारी , अभिषेक मिश्रा आदिल शेख व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page