रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली।
आंवला। सपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने मोहल्ला गौसिया चौक व नगर के अन्य स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे । सय्यद आबिद अली काफिले के साथ अपने कार्यालय से बजरिया , कुरेशियन मोहल्ला , लठेता मोहल्ला वोट मांगते हुए गौसिया चौक पहुंचे और सभी से 11 तारीख को साइकिल को वोट देने की अपील की साथ में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह यादव , नगर अध्यक्ष मश्कूर खां , पूर्व चेयरमैन रईस अहमद , पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर खां , आंवला निकाय चुनाव प्रभारी गौरव जयसवाल , बदायूं के जिला उपाध्यक्ष मोहतेशाम सिद्दीकी , जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव , एडवोकेट अवनीश तिवारी , पूर्व प्रधान पप्पू यादव , शफीक अहमद , मौलाना अब्बास मियां , मतीन शेख , वैभव तिवारी , अभिषेक मिश्रा आदिल शेख व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।