रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। दूसरे चरण की अगर हम बात करें तो वही जिला बरेली की की तहसीलों में मतदान सुबह से ही हो रहा है वही नवाबगंज में सुबह से नवाबगंज के नगर वासियों ने आज सुबह से ही मतदान करना शुरू कर दिया है पुलिस के व्यवस्था पूरी तरह से सतर्कता के साथ में है और वही मलेटरी की बात करें तो हर बूथ पर मलेटरी भी तैनात हैं शांति व्यवस्था के साथ नवाबगंज नगर में वोट डाले जा रहे हैं अपना अधिकार मतदान के साथ किया जा रहा है और अगर हम नवाबगंज विधानसभा के गांव की बात करें तो नवाबगंज विधानसभा के गांव में भी वोटिंग पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हो रही है ग्रामीण लोग वोटिंग करने लगातार जा रहे हैं वही नवाबगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार ने भी अपना मतदान किया और मीनाक्षी गंगवार ने भी अपना सचिन रस्तोगी ने भी अपना मतदान किया मतदान किया नीरू सागर ने भी अपना मतदान किया विक्की गंगवार ने भी अपना मतदान किया राजीव आकाश शर्मा ने भी अपना मतदान किया अखिलेश गंगवार ने भी अपना मतदान किया राजीव शुक्ला ने भी अपना मतदान किया भरत वीर गंगवार ने भी मतदान पिया अपना वेद पाल गंगवार मतदान किया अश्वनी कुमार गंगवार डीके करियर क्लासेस ने भी अपना मतदान किया नवाबगंज में लगातार मतदान लोग कर रहे हैं रोहित गंगवार ने भी अपना मतदान किया सुनील गंगवार ने भी मतदान किया कुलदीप सक्सेना ने भी अपना मतदान किया