रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। बीएसए विनय कुमार के निर्देशन में विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बच्चों संग अभिभावकों ने भी स्मार्ट ढंग से स्मार्ट कक्षा में सड़क सुरक्षा के नियम जाने, उपयोगी वीडियो देखे, और यातायात के नियमोें का पालन करने की शपथ ली। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों पर अनेक ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं जिसमें ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख थीं। विद्यालय के पूर्व छात्रों एवं ग्रामवासियों ने भी स्मार्ट टीवी पर सड़क सुरक्षा के नियम, महत्व एवं उपायों संबंधी वीडियो देखे तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस आयोजन में संध्या, नैना, सृजन, अर्विल, निव्या, गजेंद्र, सूरज, जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अंशु, खुशबू, सुमन, विम्लेश, अंजू, रोशनी, प्रज्ञन्य शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शालिनी, किरन, परमजीत, करन, सूरज, रंजना, रोशनी, अंशिका व अमित आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया व एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।