शेरगढ़ में झमाझम बारिश के बीच शान -ए- शौकत से निकला जुलूसे मोहम्मदी।

ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24

शेरगढ़ । कस्बा शेरगढ़ एवं ग्रामीण इलाके में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार शिद्दत के साथ मनाया गया। इस दौरान तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश भी अकीदत मन्दों के उत्साह को कम नहीं कर सकी और भारी बारिश के बीच छाता लगाकर लोगों ने शान- ए शौकत से जुलूसे मोहम्मदी में हिस्सा लिया। कस्बा शेरगढ़ में बारावफात का जुलूस नक्कालों वाली मस्जिद से आरंभ हुआ जो कस्बे के मोहल्ला कांवर,इस्लामपुर,डूंगरपुर,बाजार रोड तथा शाही-बहेड़ी मार्ग से गुजरता हुआ जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ।भारी बारिश के बीच आशिके रसूल के दीवाने जब जुलूस लेकर निकले तो देखने को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कावर मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद इरफान मियां ने तकरीर की तथा मुल्क की तरक्की की दुआ की। इस मौके पर मदीना मस्जिद के इमाम मुस्तकीम नूरी,नक्कालों वाली मस्जिद के इमाम हाफिज अनीस,चेयरमैन बाबू सुबैश खान अंसारी,आसिफ खां,मुंशी खां,कदीर अंसारी,हाफिज इनायत रसूल,महबूब खां,इकरार हुसैन आदि समेत भारी तादाद में लोगों ने एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए मुल्क की तरक्की की दुआ की। इधर क्षेत्र के गांव नगरिया कलां,बैरमनगर,कबरा किशनपुर आदि समेत ग्रामीण इलाके में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सादगी के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page