रिपोर्ट-सत्यवीर सागर रामपुर
रामपुर।महाराजगंज में आयोजित प्रदेश स्तरीय ताईकांडो प्रतियोगिता में रामपुर की निवासी कुमारी मुस्कान ने गोल्ड मेडल जीतकर रामपुर का नाम किया रोशन गुदड में भी लाल पैदा हो सकते हैं वीआईपी कॉलोनी में नहीं काशीराम कॉलोनी में भी होनहार बच्चे पैदा हो सकते हैं ऐसी ही एक दलित परिवार के श्री रामनाथ बाल्मीकि के घर में बच्ची ने जन्म लिया जिसने आज रामपुर का ही नहीं बल्कि बाल्मीकि समाज का भी नाम रोशन किया भावाधस (भीम ) के राष्ट्रीय प्रमुख भीम अनार्य ने कुमारी मुस्कान को सम्मानित करते हुए कहा कि कामयाबी जाति और धर्म नहीं देखती योग्यता देखती है आज इस बच्ची ने बाल्मीकि समाज का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है उन्होंने कहा कि संगठन इस बच्ची को आगे खेलने के लिए हर तरह से मदद करेगा बाल्मीकि मंदिर कोसी रोड पर हुए सादे समारोह में प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य बाल्मीकि, माइकल बाल्मीकि, गोलू बाल्मीकि, अभिषेक बाबू, जीत कुमार शिवा दैत्ये, सुनीता चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।