डिजिटल कंटेंट पर आधारित लिखित पुस्तक “दर्शना ” ,”सेहत भरी कहानियां ” एवं “” जिज्ञासा” आदि पुस्तकों का विमोचन विधायक श्री श्यामबिहारी लाल द्वारा किया गया।
संवाददाता सूरज सागर बरेली।
बरेली।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली द्वारा डायट प्राचार्य श्रीमती कल्पना सिंह जी के कुशल निर्देशन में आयोजित नवाचार मेले में आज दिनांक 31 अगस्त को बेसिक शिक्षकों द्वारा डिजिटल कंटेंट पर आधारित लिखित पुस्तक “दर्शना ” ,”सेहत भरी कहानियां ” एवं “” जिज्ञासा” आदि पुस्तकों का विमोचन माननीय विधायक श्री श्यामबिहारी लाल जी, डीआईओएस श्री देवकी सिंह जी एवं पुस्तक लेखकों के द्वारा किया गया।

वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह, डॉ फेहमिना जी एवं पुस्तक लेखकगण श्री मधुरेश दीक्षित, श्री अपर्ण कुमार, श्री सुमित कुमार शर्मा, पुष्पा अरुण, डॉ अमित शर्मा, अनुज शर्मा, अल्पना जी, सौरभ जी, डॉ रोहिताश, डॉ यूनुस , डॉ भावना, दीप्ति, राजीव, प्रशांत अग्रवाल, आनंद, गौरव शर्मा, नीतू चौधरी, राज कुमार, अणिमा जी, प्रांजल जी, शुमैला खान आदि शिक्षक उपस्थित रहे। डॉ फेहमीना जी द्वारा बताया गया कि दर्शना पुस्तक में कहानियों के साथ डिजिटल बारकोड दिया गया है जिसे मोबाइल द्वारा स्कैन करके कहानी का वीडियो भी देखा जा सकता है। कहानी के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों की स्थापना इस पुस्तक का मूल उद्देश्य है।