सनसनी खबर 24
लखनऊ। लखनऊ पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी बी के टी के परिवेक्षण में थाना प्रभारी इटौंजा तथा एस ओ जी टीम के संयुक्त प्रयास से माँ बाप, व भाई की हत्या करने वाले तथा हत्या में सहायता करने वाले अभियुक्तों को इटौंजा पुलिस ने गिरफ्तार कर सनसनीखेज घटना का खुलासा किया गया ।।
ए एस पी ग्रामीण हृदयेश कुमार कठेरिया व क्षेत्राधिकारी बी के टी नवीना शुक्ला के द्वारा थाना इटौंजा में प्रेस काँफ्रेस कर उक्त घटना का खुलासा किया गया ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6जनवरीको थाना इटौंजा के ग्राम सुल्तान पुर के पास गोमती नदी लासा पुल के नीचे एक 26वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली थी, तथा 8जनवरीको मलिहाबादक्षेत्र के यादव खेड़ा गाँव के पास जेहटा से माल रोड के किनारे झाड़ियों में अज्ञात 65वर्षीय बृद्ध पुरूष की तथा थाना माल अंतर्गत ग्राम पतौना में मालरोड के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला की झाड़ियों में लाश 13जनवरी को मिली थी।।
प्रथम दृष्टया तीनों कीहत्या एक ही प्रकार से किये जाने की पुष्टि हो रही थी।। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के द्वारा उपरोक्त घटनाओं की गम्भीरता के मद्देनज़र तीनों थानाक्षेत्रो में पुलिसटीमें गठित की गई तथा एस ओ जी टीम को भी लगाया गया।।
जिसके बाद तीनों शवों की पहचान हेतु अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के साथ अन्य जनपदों में भी डीसीआरबी के माध्यम से अज्ञात शवों की पहचान कराने हेतु प्रचार प्रसार किया गया।।
तथा इसी क्रम में 18जनवरी को
दैनिक जागरण उधमपुर संस्करण में छपी विकास नगर से लापता परिवार की फोटो जो कि जम्मू कश्मीर घूमने को निकला था वह पहुँच नहीं पाया था।।
समाचार पत्र में छपी फोटो की हूबहू लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में मिली शवों से मिलान कर रही थी।। इसके पश्चात जम्मू कश्मीर के रामबन के एस पी से सम्पर्क कर घटना की सूचना देने वाले का मो नम्बर प्राप्त किया जो मृतक महमूद अली की बेटी अनम का था वहां जाकर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक महमूद अली के बड़े बेटे सरफराज नवाब खान की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।।
अभियुक्त ने बताया कि परिवार के द्वारा हमारी उपेक्षा लगातार आलोचना से कुंठित होकर एक अन्य अभियुक्त थाना ठाकुर गंज निवसी अनिल कुमार यादव की मदत से घटना को अंजाम दिया।।
उसने बताया कि छोटे भाई शाबेज खानको इटौंजा थाना क्षेत्र में ,पिता महमूद अलीको मलिहाबादक्षेत्र में तथा माल थाना क्षेत्र में अपनी माँ दृक्षा का शव फेका था।।
जिन्हें पहले से बनाई योजना के अंतर्गत खाने में 80नींद की गोली मिला कर खिलाया था फिर अनिल कुमार यादव जिसको एक लाख अस्सी हजार में उक्त जुर्म में सहायता करने के लिए दिये थे।। उस की मदद से तीनो के सोते समय बाँके से गर्दन काट दिया। तथा कार में भर कर विभिन्न थानाक्षेत्रो में फेक दिया था।।
घटना का खुलासा करने वाली इटौंजा पुलिस को पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के द्वारा पच्चीस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई।।
तथा घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा गया।।
गिरफ्तार करने वाली इटौंजा थाना पुलिस क्रम सः निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ,उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा दिनेशकुमार, अनिल कुमार अनूप कुमार सरोज, सुरेश कुमार तथा मुख्य आरक्षी रामनरेश कनौजिया, शिवप्रकाश पाल, चालक परमा यादव, आरक्षी बद्री विशाल तिवारी, गिरीश कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन गद्दे, खून में शने तथा एक बाका खून में शना, दो मोबाइल एक कार व अठहत्तर हजार दोसौ पचास रूपये बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।।