ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
नवाबगंज -बरेली ।नवाबगंज तहसील के ग्राम दलेल नगर मे समाजसेवी रमेश गंगवार का प्रत्येक रविवार को लगता है जनता दरबार जिसमें कई सालों से समाजसेवी रमेश गंगवार समाज के हित में काम करते चले आ रहे हैं जैसे कि आपको बताते चलें अभी कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव भाजपा विधायकी का टिकट मांगा था किसी कारण उनको टिकट नहीं मिल पाया उसके बाद भी लोगों की मदद आज भी कर रहे हैं लोग विधायकी का टिकट मांगते हैं और उनको टिकट नहीं मिलता है तो वह चले जाते हैं और मुड़ कर भी नहीं देखते हैं लेकिन समाजसेवी रमेश गंगवार एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने हर इतवार को अपने यहां जनता दरबार लगाते हैं और फरियादियों की समस्या सुनते हैं बेसहारों की मदद करते हैं और कई सालों से कन्याओं की अपने दलेलनगर शिव मंदिर पर शादियां कराते हैं और मुसलमानों की बेटियों को शादियों का पैसा देते हैं जो भी फरियादी उनके यहां आता है उनको खाली नहीं भेजा जाता देखने वाली बात यह है इतवार को छोड़ो कभी भी उनके आवाज दलेलनगर पर कोई भी फरियादी पहुंचे किसी कारण समाजसेवी रमेश गंगवार अपने आवास पर नहीं होते हैं तो लोगों की समस्या उनकी पत्नी पुष्पा गंगवार सुनती है और उनके भाई छत्रपाल प्रधान भी सुनते हैं उसी टाइम फरियादियों की फरियाद का निस्तारण करते हैं ।जिसमें सैकडो फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर जनता दरबार मे पहुंचते हैं समाजसेवी रमेश गंगवार अपने स्तर से समस्याओं का समाधान करते हैं।
जनता दरबार मे सैकडो की तादाद मे लोग दलेलनगर पहुचते है। जनता दरबार मे लोग अपनी पुत्रियो के विवाह के लिए अनुदान एव मरीज अपनी वीमारियो के इलाज के हेतु आर्थिक मदद के लिए रमेश गंगवार के पास पहुंचते है। समाजसेवी रमेश गंगवार के अनुसार उन्होंने सैकड़ों की तादात में मरीजों को आर्थिक सहायता की है साथ ही मरीजों को एप्स तथा इंडिया जैसे बड़े अस्पतालों में आने व जाने के खर्च को आर्थिक मदद के रूप मे देकर मरीजो को अस्पतालों मे भेजते हैं । और 2017 से सामूहिक विवाह का आयोजन अपने शिव मंदिर पर कर रहे हैं ।हर होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन मे लगभग 1200 से 1500 जोड़ों का विवाह संपन्न करा चुके हैं जनता दरबार में पहुंचने वाले वाह उनके साथ में लोग उपस्थित
तुलाराम प्रधान प्रधान,छेदा राम गंगवार मुकेश प्रधान जगदीश चंद्र प्रधान, युवा टीम मैं अशफाक अंसारी छात्र संघ जिला उपाध्याय सुनील गंगवार पूर्व प्रधान दलेलनगर छत्रपाल गंगवार प्रधान हाजी मुन्नी, आदि के साथ साथ सैकड़ों की तादाद में जरूरतमंद एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज आर्थिक सहायता के लिए पहुंचते हैं लोग अपनी समस्या समाजसेवी रमेश गंगवार के सामने रखते हैं चाहे वह शादी की हो या खेती किसानी की हो या तहसील की हो या पुलिस थाने की हो या नौकरी की हो मैं सभी का ही ध्यान रखता हूं और उनका काम करता हूं समाजसेवी रमेश गंगवार के आवास पर उपस्थित होते हैं समाजसेवी रमेश गंगवार का कहना है मैं खुद एक बहुत गरीबी से उठ कर पहुंचा हूं आज मैं जो कुछ हूं इन लोगों के वजह से हूं मैं इन लोगों की सहायता करता हूं मुझे अच्छा लगता है और मैं ऐसे ही समाज सेवी करता रहूंगा।