रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।
बरेली नवाबगंज जैसे जैसे टिकट मिलता जा रहा वैसे वैसे चुनावी कार्यालयों का खुलना शुरू हो रहे हैं उसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने भी अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया उदघाटन समारोह में जिला अध्यक्ष जय पाल सिंह, जोन इंचार्ज राजेश सागर ,जगदीश प्रसाद,जिला सचिव,राम बाबू पटेल,जिला उपाध्यक्ष तारिक मियां,कुरीलसहाब, सुमेर गौतम इंद्रदेव आर्य एडवोकेट पूर्व जिला सचिव बुध सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष जान मोहम्मद अंसारी, नगर अध्यक्ष,रियाज अंसारी,हनीफ मंसूरी,केसर गौतम,सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने मीडिया से बातचीत में कहा की मेरा नवाबगंज की जनता से काफी पुराना जुडाऊ रहा है अबतक जीते सभी पार्टी के प्रत्याशी ने सिर्फ जनता को ठगा है विकास के नाम पर धोका ही धक्का दिया, मैं अगर नवाबगंज से चुनाव जीतता हूं तो कई बरसों से बंद पड़े रोडवेज को चालू कर आऊंगा इसी के साथ नवाबगंज में जरी का एक बहुत बड़ा उद्योग लगवाने का प्रयास करूंगा खेल का मैदान भी बनवाया जाएगा सभी बसपा के पदाधिकारियों ने मोहम्मद यूसुफ को नवाबगंज से भारी बहुमत से जिताने की अपील की।