संवाददाता कुलदीप सक्सेना।
बरेली। छोटी उम्र में पत्रकार जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाले सज्जाद सईद अपनी पत्रकारिता से लोगों का दिल जीत लेते है, उनका बेबाक तरीके से बोलने का अंदाज लोगो को काफी पसंद आता है।कैमरे पर आकर सच को दिखाना उनका पहला मकसद रहता है,यही वजह हैं के बो नवाबगंज ही नही बरेली के आस पास क्षेत्र के लोगो के लिए एक हीरो के रूप में उभर कर सामने आए है।उनका पहला मकसद गरीबों की आवाज़ बनना और उनको इंसाफ दिलाना होता है। उनकी ईमानदारी की मिसाल दूर दूर तक दी जाती है। उनके बोलने के अंदाज को लोग काफी पसंद करते है।
आपको बता दे सज्जाद सईद मूलरूप से कस्बा नवाबगंज के रहने बाले है और बरेली में एक न्यूज मीडिया कंपनी में एंकर पद पर जॉब करते है।बो हमेशा ही पत्रकारो के हित की बात करते है इसलिए उनकी काबिलियत को देखकर पत्रकार श्रमजीवी संगठन के जिला अध्यक्ष सहजाद अली और तहसील अध्यक्ष रियाज अंसारी ने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर उनको सचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी दी,उसके साथ साथ सज्जाद सईद जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष भी है।एक खास बात ये भी हैं के उनकी वीडियो मिलियन में देखी जाती है।
सज्जाद सईद ने बरेली कॉलेज बरेली से मासकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद कुछ समय तक नवाबगंज में पत्रकारिता की उसके बाद बो बरेली जाकर पत्रकारिता करने लगे।पत्रकारिता जगत में आने का मकसद ही उनका यही था के बो लोगो की समस्या उनके दर्द को बखूबी दिखा सके।भ्रष्ट अधिकारियों से सवाल कर सके।गरीब बेसहारा लोगो को इंसाफ दिला सके। और उन्होंने ऐसा करके भीं दिखाया, इसलिए आज भी भ्रष्ट अधिकारी उनके कैमरे के सामने आने से डरते है।उनका मकसद सिर्फ सच दिखाना होता है। इसीलिए सज्जाद सईद बेबाक पत्रकारिता से आज अपने नवाबगंज कस्बे का नाम रौशन कर रहे है।उनकी पत्रकारिता देखकर नगरवासियों में भी खुशी देखने के लिए मिलती है।लोग उनके लिए दुआ करतें है के बो ऐसे ही ईमानदारी से पत्रकारिता करते रहे और सच को लोगो के सामने लाते रहे।यही वजह है के बो नवाबगंज के लोगो की खास पसंद बने हुए है। इसी के चलते लोग अब उनको पत्रकारिता के साथ साथ राजनीति मे भी देखना चाहते है इसलिए अब बो नवाबगंज नगर पालिका चुनाव में वार्ड बीस से सभासद पद पर प्रत्याशी के रूप में देखे जाएंगे।बही लोगो का मानना है पत्रकार सज्जाद सईद के चुनाव जीतने के बाद वार्ड के लोगो का तो भला होगा ही लेकिन नवाबगंज बासियों को भी काफी फायदा होगा।बही पत्रकार सज्जाद सईद से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा के चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता गरीबों को सरकारी योजना का लाभ दिलाना , एक घंटे महिलाओं को फ्री कोचिंग देकर उनको शिक्षित बनाना,वार्ड में कैमरे लगवाना,वार्ड को स्वच्छ रखना ,गर्मी में वार्ड वासियों को ठंडे पानी की उचित व्यवस्था कराना,लाइट व्यवस्था को दुरुस्त रखना,खराब हो चुके रोड की मरम्मत कराना,गरीब लड़कियों की शादी में योगदान देना,गरीबों को पूरा राशन कोटेदार से दिलबाना,बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना दिन रात लोगो की मदद के लिए तत्पर तैयार रहना आदि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । और उन्होंने ये भी कहा के इन कामों के साथ साथ वोर्ड मीटिंग में कुछ ऐसे प्रस्ताव पास कराएंगे जिससे नगर वासियों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके।