जेसीआई पत्रकार संगठन ने लिया संज्ञान
वरिष्ठ संवाददाता बरेली ।
बरेली। एक युवक द्वारा अपने व्हाट्सएप अकाउंट स्टेटस पर पत्रकारों के मान सम्मान को क्षति पहुंचाने बाला स्टेटस लगाकर शेयर किया गया जिससे पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है
आपको बता बरेली जनपद के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव का रहने वाला उदयवीर नामक युवक ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट के स्टेटस पर पत्रकारों के सम्मान को क्षति पहुंचाने बाला स्टेटस लगाकर शेयर किया गया जिसको काफी लोगों ने देखा
आखिर इस तरह का स्टेटस लगाने बाले युवक की क्या मंशा है अगर वह चाहता तो व्हाट्सएप पर कोई अच्छे विचारों बाला स्टेटस लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा कर सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया उसके द्वारा केवल मान सम्मान रखने वाले एक विशेष समूह न्याय का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को टारगेट कर उनके सम्मान से खिलवाड़ करने वाला स्टेटस लगाकर शेयर किया।
वहीं इस मामले के स्क्रीनशॉट/फोटो वायरल हो रहे हैं जिनको देख पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है और पत्रकार संगठनों में ऐसे युवक के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने का मंथन चल रहा है हालांकि मामले को चलते करीब 12 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन किसी भी संगठन द्वारा कोई लिखित शिकायतीपत्र/ज्ञापन किसी भी अधिकारी को नहीं दिया गया है जिससे कि ऐसे दूषित मानसिकता रखने वाले युवक पर कार्यवाही हो सके
अब आगे देखने योग्य होगा कि पत्रकार संगठनों द्वारा इस युवक पर कुछ कार्यवाही भी करवाई जायेगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा
जबकि ये हर एक पत्रकार क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार के मान सम्मान की बात है
जर्नलिस्ट काउंसलिंग आफ इंडिया (JCI ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना द्वारा कहा गया कि मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है ।