(रिपोर्टर बबलू सागर)
बरेली। शनिवार को कस्बा बिशारतगंज में जर्नलिस्ट काउंसलिंग आफ इंडिया (रजि.) के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी के आदेशानुसार आंवला तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक का आयोजन हुआ संगठन के पत्रकारों को कवरेज के दौरान आने बाली समस्याओं व अन्य विषयों पर बैठक के दौरान मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने मार्गदर्शन किया साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष बीएस चंदेल जी ने कहा कि अगर किसी पत्रकार साथी को कोई दबंग भूमाफिया या गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति खबर प्रकाशित करने को लेकर धमकाता है या किसी भी तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास करता है तो तुरंत मुझे या संगठन के पदाधिकारियों को सूचित करें ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ पत्रकार हित में तत्काल संगठन कार्यवाही के लिए तैयार रहेगा पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि पत्रकारों के प्रति कोई भी व्यक्ति अभद्र टिप्पणी करता है तो तत्काल संगठन उस पर कार्यवाही के लिए बाध्य होगा
बैठक के दौरान संगठन में आये कुछ नये पत्रकार साथियों का आपस में परिचय भी कराया गया
इस दौरान जिलाध्यक्ष बीएस चंदेल (JCI) आशीष शर्मा,बबलू सागर,सूरज सागर, सद्दाम खान, जयपाल शर्मा मैथिल, रोहित वर्मा, नन्द किशोर मौर्य, परशुराम वर्मा, अशोक आर्य, अनिकेत कुमार,रबी साहू, रामनिवास पाल, कल्याण सिंह,अनिकेत मिश्रा, अखिलेश कुमार, रामसिंह, शिवकुमार, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।