।। वरिष्ठ संवाददाता अवधेश यादव बरेली ।।
कानपुर। विगत 24 नवंबर को राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अमर स्तंभ समाचार पत्र के संपादक अर्जुन सिंह कानपुर से प्रकाशित अखबार के मालिक हैं जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में तैनात वार्ड बॉय विभांशु अपनी सुध बुध खो कर अपने ही हॉस्पिटल में तैनात डॉ राशि जैन की सह पर संपादक अर्जुन सिंह को निरंतर धमकियां दे रहा है और किसी वक्त कोई भी अप्रिय घटना कारित करने की फिराक में है इस तरह की गहमा गरमी के वक्त संपादक के द्वारा शासन, प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। कई समाचार पत्रों में भी इस घटना का उल्लेख है फिर भी सूत्रों की मानें तो अभी तक आरोपी विभांशु व राशि जैन के खिलाफ कुछ भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई है जिससे पूरी तरह विदित हो रहा है कि वास्तव में अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है। जबकि अभी भी संपादक अर्जुन सिंह व अन्य सभी पत्रकारों की उम्मीदें शासन प्रशासन की उच्च गुणवत्ता की कार्यशैली पर टिकी हुई हैं। समस्त पत्रकार संपादक अर्जुन सिंह के प्रकरण को लेकर पत्रकार संगठनों का कहना है कि अगर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यपाल को ज्ञापन देंगे तथा निश्चित काल के लिए आंदोलन करेंगे।
पीड़ित पत्रकार
अर्जुन सिंह (मुख्य संपादक)
दैनिक अमर स्तम्भ
धमकी देने वालों की ऐसी की तैसी हर वक्त हम आपके साथ खड़े हैं कहीं पर भी जरूरत पड़े एक भी बार ग्रुप में मैसेज छोड़ना भाई साहब आपका भाई उपस्थित मिलेगा