बरेली।खबर जिला बरेली थाना क्योंलड़िया से हैं आपको बता दें आगामी त्योहार महाशिवरात्रि को मध्य नजर रखते हुए थाना क्योंलड़िया मे नवाबगंज क्षेत्राधिकारी एब नायब तहसीलदार नवाबगंज थाना क्योलड़िया एस ओ संदीप त्यागी ने आज थाना क्योलड़िया थाना प्रांगण में क्षेत्राधिकारी महोदय एवं नायब तहसीलदार नवाबगंज के द्वारा मंदिरों के पुजारी ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के संबंध में मीटिंग की गई और सभी लोगों को आगामी त्योहारों को शांति ढंग से बगैर लड़ाई झगड़े के साथ आपस में भाईचारा प्यार सम्मान के साथ मनाएं मनाने की बात कही किसी प्रकार का कोई उपद्रव नहीं होना चाहिए आने वाले त्योहार महाशिवरात्रि को सभी ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा गया की आने वाले महाशिवरात्रि के त्योहार पर सभी लोग त्योहार को अच्छे ढंग से मनाएं किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना करें अगर किसी व्यक्ति ने त्योहारों का माहौल बिगाड़ने की उलझन पैदा की तो उसके लिए कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।