आंवला। कोटेदार कम राशन मिलने की शिकायत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं इसी क्रम में आज नौहारा हसनपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम आंवला को एक शिकायती पत्र दिया बताया कि उनके गांव का कोटेदार प्रेम शंकर पुत्र लक्ष्मण प्रसाद मौर्या एक हेकङ व दबंग व्यक्ति है यह कोटेदार कभी भी समय से राशन कार्ड धारकों का गला वितरण नहीं करता है और अंतोदय राशन कार्ड का गल्ला 35 किलो के स्थान पर 32 किलो तोल कर देता है उसमें से भी 1 किलो कम हो जाता है 35 किलो राशन का मूल्य ₹110 लेता है जबकि मानक के अनुसार उसकी कीमत अधिक लेता है बीपीएल कार्ड धारकों का गला 5 किलो की जगह 4 किलो देता है कभी-कभी कार्ड धारकों से अंगूठा तो लगवा लेता है और कहता है गल्ला अगले कोठे पर लेना खत्म हो गया यह कहकर चक्कर लग वाता रहता है हम कार्ड धारक कोटेदार से बहुत परेशान हैं हम लोगों ने अपना-अपना शपथ पत्र प्रार्थना पत्र के साथ संगलन किया है इस कोटेदार की जांच खाद्य पूर्ति अधिकारी से ना करा कर अन्य किसी विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा कराई जाए और कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके हम शिकायत कर्ताओं को न्याय दिलवाया जाए
शिकायत कर्ताओं मैं लक्ष्मण कश्यप मुनीश सूरज सागर नन्हे ओमपाल वीरेश सुखलाल आदि उपस्थित रहे।