क्योलडिया थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित।

क्योलड़िया/बरेली। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आज थाना प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को आमंत्रित कर उनको पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया साथ ही उनको उनके अधिकारों से भी अवगत कराया गया चौकीदार पुलिस का एक अभिन्न अंग है जिसके चलते पुलिस प्रशासन क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका होती है साथ ही थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा अगर किसी पुलिस वाले से आपको दिक्कत है तो आप हो मुझे बताएं यदि मुझसे है तो मुझसे वरिष्ठ अधिकारियों को आप बताएं आपके प्रति विभाग न्याय उचित कार्यवाही करेगा परंतु आप अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक पालन करें ताकि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अमन कायम बना रहे यह आपकी जिम्मेदारी है किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने के सूत्र मिलने पर भी आप पुलिस को सूचित करें ताकि में होने वाली घटना पर तुरंत कार्यवाही की जा सके इसीलिए आपको थाना अध्यक्ष से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं जिसके आप का उत्पीड़न बंद हो जाएगा और विभाग को भी कार्य करने में सहयोग मिलेगा इस मौके पर चौकीदारों की यूनियन के अध्यक्ष हुजूर अहमद ने गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में चौकीदारों को ड्यूटी पर भेजा गया था परंतु उनका ड्यूटी का पत्ता उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है जो अभी तक होता चला आया इसके लिए थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों से लिखित शिकायत मांगी है जो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page