बैंक खातों से निकल गई लाखों की रकम, जानकारी करने पहुंचे खाताधारकों से प्रवंधक ने की अभद्रता।


पीडितों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाही की लगाई गुहार
शाखा प्रबंधक बोले चल रही है जांच
नवाबगंज। नवाबगंज नगर के बिजौरिया मार्ग पर स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा से खातेधारकों के खातों से चेक से लाखों की रकम निकाल ली। बैंक में रूपए निकालने पहुंचे खाताधारकों ने जब अपना बैलेंस चेक कराया तो खाते से रूपए निकाले हुए मिले। खाताधारकों की माने तो उन्होने शाखा प्रबंधक से इसकी बाबत बात की तो उन्होने एक माह का समय मांगते हुए कहा कि आपके रूपए बापस आ जाएगें। दिया गया समय पूरा होने पर जब खाता धारकों ने अपने निकले हुए रूपयों की जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ने उनके साथ अभद्रता कर बैंक से बाहर निकाल दिया। पीडितों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाही की गुहार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


थाना क्षेत्र के गांव गेला टांडा के छेदा लाल पुत्र प्रेमराज ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि उसने बड़ौदा उत्तर प्रदेश शाखा नवाबगंज में 42हजार 2सौ 31 रूपए जमा किया था। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने सैल्फ चैक बनाकर 15 नवंबर 2022 को उसके खाते से 40900 रूपए निकाल लिए। उसने अपने खाते पर चेकबुक जारी नही कराई है। आरोप है कि गुरूवार को जानकारी करने के दौरान शाखा प्रबंधक ने अभद्रता करते हुए उसे बैंक से यह कहते हुंए निकाल दिया कि दुवार आए तो जेल भिजवा दुंगा।


वृहमा कुमारी पत्नी लल्लू राम निवासी बरौर ने बताया कि 5 फरवरी 2018 को 80 हजार रूपए जमा किए थे जिसमें से शाखा प्रबंधक ने फर्जी सैल्फ चेक लगाकर 6 फरवरी 2018 को 30 हजार रूपए व 18 नववंर 2022 को 59000 रूपए उसके खाते से फर्जी चेक संख्या 462821 से निकाल लिए। दुवार पासबुक बनबाने के दौरान उसे ज्ञात हुए कि उसके खाते से 89000 रूपए निकल गया है। शाखा प्रबंधक से जानकारी की तो उन्होने जानकारी होने से इनकार करते हुए सात-आठ दिन का समय मांगते हुए निकला हुआ पैसा बापस करने को कहा। आरोप है कि गुरूवार को पीडिता बैंक पहुंची और अपने निकले हुए पैसों की जानकारी की तो शाखा प्रबंधक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए रूपए बापस होने से साफ मना कर दिया। इसके साथ ही यह कहते हुए कि दुवारा यहां आए तो पुलिस से पकड़वा दुंगा बैंक से निकाल दिया।
कमल सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी खंजनिया ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि इसी बैंक शाखा में उसका खाता है। उसके खाते में 162903 रूपए जमा थे। 19 नवंवर 2022 को चैक संख्या 463170 से कमल नाम से चैक बनाकर 1 लाख 50 हजार रूपए निकाल लिए। जब उसने शाखा प्रबंधक से जानकारी की तो शाखा प्रबंधक ने एक माह का समय मांगते हुए निकाले गए रूपए बापस आने का आश्वासन दिया। उसने आरएम से भी मौखिक शिकायत की थी जिस पर उन्होने दो तीन माह में रूपए बापस आने का आश्वासन दिया। गुरूवार को जब उसने बैंक जाकर निकाली गई धनराशि के बारे में जानकारी की तो शाखा प्रबंधक व कर्मचारी उससे अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और धक्का देकर बाहर निकालते हुए कहा कि दुवार शाखा में दिखे तो जेल भिजवा दुंगा। इस्पैक्टर क्राइम विनोद यादव ने बताया कि बैंक से शाखा प्रबंधक से इसकी बाबत जानकारी मंागी गई तो उन्होने बताया कि इसकी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाही के लिए तहरीर दी जाएगी।
शाखा प्रबंधक जगदीश कुमार ने बताया कि बैक खातों से निकाली गई धनराशि को लेकर जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाही की जाएगी।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page