रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। जिला बरेली में लगने वाला मेला रामगंगा चौबारी मेला 4 तारीख को मेले का उद्घाटन डीएम बरेली के द्वारा किया जायेगा मेले मे रामगंगा कमेटी ठेकेदार सतीश सिंह श्याम वीर सिंह शंकर सिंह मोहित सिंह जयवीर सिंह सभी दुकन्दार भाईयो का मेला कमेटी स्वागत करती है रामगंगा मेला जो की हर वर्ष की तरह इस बरस भी बड़े ही हर्स उल्लास के साथ लगने जा रहा हैं

वही मेला ठेकेदार सतीश सिंह श्याम वीर सिंह जयवीर शंकर सिंह मोहित सिंह ने बताया मेले में तरह तरह के पकबनो की दुकानें बा बड़े बड़े झूले काला जादू बड़ा सर्कस बड़ी बड़ी चाट की दुकानें व मौत का कुआं हर साल की तरह इस बरस भी बड़े ही धूम धाम से लगने जा रहा हैं रामगंगा चौबारी मेला और मेले मे पड़ी बजरी रेत हटवाने की मेला ठेकेदार ने प्रसासन से की अपील।