लोक सभा चुनाव 2024: राकेश टिकैत ने कहा जिसको इलेक्शन लड़ना है यह उनका चुनाव है।

संवाददाता फुरकान मलिक
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जनपद में आये राकेश टिकैत ने 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा जिसको इलेक्शन लड़ना है यह उनका चुनाव है।
सरकार अगर कुछ ठीक करेगी तो जनता उनके साथ चली जाएगी अगर यह कुछ ठीक नहीं करेंगे तो जनता दूसरी तरफ चली जाएगी
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राकेश टिकट ने कहा वह राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उसकी गिराएंगे, विपक्ष की 1 साल में सरकार गिर कर 4 साल राष्ट्रपति शासन लगाकर उस पर राज करेंगे G20 को लेकर राकेश टिकैत ने कहा यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है जो कभी किसी देश में होता है तो कभी किसी देश में इस बार होस्ट भारत देश है जो जिसका दुनिया में बड़ा मैसेज जाता है इसको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है विपक्षी गठबंधन I.N. D.I.Aको लेकर राकेश टिकैत ने कहा गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा आंसू गैस का एक गोल चला नहीं अभी मुद्दे बहुत हैं मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ है विपक्ष को सड़क में आने की जरूरत है घर में सोने से कम नहीं चलेगा संघर्ष शुरू करना पड़ेगा राकेश टिकैत ने कहा विपक्ष को मजबूत होना चाहिए अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा सबसे ज्यादा कब्जाधारी बीजेपी और संघ के लोग हैं इसे अपनी जमीनी बचाओ


विपक्ष को लेकर क्या बोले राकेश टिकैत
विपक्ष को लेकर राकेश टिकैत ने कहा इनको आंदोलन का रास्ता तैयार करना चाहिए केंद्र सरकार की कमी हो तो उसको खड़े होकर प्रदर्शन करना चाहिए जब तक एक बार लाठियां नहीं चलेगी आंसू गैस के गोले नहीं चलेंगे देखो ट्रैक्टर तो हमारा है हमने तो उसे पर काबू पा लिया है चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राकेश टिकैत ने कहा भारत सरकार हर संस्थानों पर अपना अधिकार करना चाहती है राकेश टिकैत ने कहा हम पॉलिटिक्स से दूर हैं पर इन्हें जरूर बताते रहेंगे इकट्ठा होकर संघर्ष करो सत्ता पाने के लिए राकेश टिकैत का MSP को लेकर कहा एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page