लंबी अवधि की ऑनलाइन क्लास से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है विपरीत असर ।

सनसनी खबर 24

जीपीए ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को लागू कराने के लिये किया अनुरोध

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर छात्र / छत्राओ की ऑन लाइन शिक्षा शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार सीमित करने के आदेश को तत्काल लागू कराने के लिये अनुरोध किया गया है जीपीए के पास पेरेंट्स की लगातार शिकायत आ रही है कि स्कूल प्रशासन लगातार लंबे समय तक लाइन क्लास चला रहे है जिसके कारण छात्र / छत्राओ को सर दर्द , चक्कर आना , आंखों में सूजन , कमर दर्द आदि की परेशानियां हो रही है ऑन लाइन क्लासो के अत्यधिक सेशन के कारण अनेको बच्चों के चश्मे के नंबर बढ़ गए है जो छात्र/ छत्राओ के शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए घातक साबित हो सकता है जबकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा पिछले वर्ष ही ऑन लाइन कक्षाओं की समय सीमा सीमित करने का आदेश दिया जा चुका है जो कि किसी भी स्कूल में लागू नही कराया गया है जिसका जीता जागता उदारहण जिले के नामी स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल से देखने को मिला स्कूल द्वारा कक्षा 6 के छात्र / छत्राओ के लिए सुबह 8 .30 से दोपहर 1.55 तक कि लंबी अवधि का ऑन लाइन क्लास के टाइम टेबल से पढ़ाई कराई जा रही है जो कि अभिभावको एवं बच्चों के लिए मुसिबत का सबब बना हुआ है शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देश में छात्रों की सुरक्षा और शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए “डिजिटली पढ़ाई” के लिए दिशानिर्देश तैयार कर आदेश जारी किये थे जिसके अंतगर्त सभी स्कूलों को इन नियमों के अनुसार ही ऑनलाइन क्लास के द्वारा पढ़ाई करना सुनश्चित किया जाना था जो इस प्रकार थे
1.कक्षा – 1 से आठ, तक के बच्चों के लिये दिया “90 मिनट” का ऑनलाइन क्लास का सेशन, “45 मिनट” के दो सेशन लेने का बनाया नियम।

  1. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिये एक दिन में “180 मिनट” के सेशन को दी मंजूरी, “45 मिनट” के चार सेशन में कराये स्कूल पढ़ाई।
  2. प्रेप से लेकर नर्सरी तक के बच्चों को भी “30 मिनट” की ऑनलाइन क्लास के सेशन का दिया आदेश।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को आज पत्र के माध्य्म से शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कराते हुए ऑन लाइन क्लासो की समय सीमा सीमित करने का अनुरोध किया गया है और उम्मीद जताई है कि शिक्षा विभाग द्वारा इसे सभी निजी स्कूलो में सख्ती से लागू कराया जाएगा ।
धन्यवाद

सौजन्य से
गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page