रिपोर्ट-सूरज सागर
आंवला। मनौना कप का चल रहा शानदार आयोजन
मनौना कप में TCC क्रिकेट क्लब और न्यू बजरंग क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया
जिसमें न्यू बजरंग क्रिकेट क्लब ने ने जीत हासिल की
दिन का रोमांचक मैच सत्यम क्रिकेट क्लब और सैदपुर लाइंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया
जिसमें सैदपुर लाइंस ने जीत हासिल की
दिन का तीसरा मैच ब्रह्मदेव क्रिकेट क्लब और न्यू चंद्रा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए ब्रह्मदेव क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए आशीष पाठक और अपूर्व के तावड़तोड अर्धशतक की मदद से 158 रन बनाए जवाब में न्यू चंद्रा क्रिकेट क्लव की टीम 83 रन पर ढेर हो गई जिसमे तीन विकेट विवेक चौहान ब प्रद्युमन शंखधार ने 2 विकेट लिए
मैन ऑफ द मैच अपूर्व शंखधार को चुना गया
मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के पदाधिकारी
अजय खंडेलवाल,गोपाल अग्रवाल,वरुण अग्रवाल ब पुरषोत्तम हॉस्पिटल आंवला डॉक्टर चंद्रेश शरण ने
सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
कमेटी अध्यक्ष राजकमल चौहान, अंकित गोस्वामी, गब्बर सिंह, सोनू सिंह, आशीष पाठक, प्रदुमन शंखधार,हेमंत चौहान, सूरज सिंह, प्रदीप शर्मा, सचिन गोस्वामी, विवेक चौहान ,राहुल सिंह , कृष्णा सिंह आदि लोग का सहयोग रहा