रिपोर्ट-सूरज सागर
आंवला। मनौना कप का चल रहा शानदार आयोजन
मनौना कप में स्टार क्रिकेट क्लब और गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें गोल्डन क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की
दिन का रोमांचक मैच आर एस पैरा मेडिकल और गाजी क्रिकेट क्लब संग्रामपुर के बीच खेला
जिसमें आर एस पैरा मेडिकल ने जीत हासिल की
मैन ऑफ द मैच सचिन चौहान बने जिन्होंने 5 विकेट लिए।

दिन का तीसरा मैच रिजवान क्रिकेट क्लब और आर्यन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया
जिसमें रिजवान क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की
मुख्य अतिथि रजत गोस्वामी RSS विस्तारक लोकसभा आंवला ब रोहित गोस्वामी जी ने
सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
कमेटी अध्यक्ष राजकमल चौहान, अंकित गोस्वामी, गब्बर सिंह, सोनू सिंह, आशीष पाठक, प्रदुमन शंखधार,हेमंत चौहान, सूरज सिंह, प्रदीप शर्मा, सचिन गोस्वामी, विवेक चौहान ,राहुल सिंह , कृष्णा सिंह आदि लोग का सहयोग रहा।
