आंवला/बरेली। श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला बरेली में श्याम भक्तो की सुरक्षा के लिए मनौना धाम पुलिस चौकी का मंगलवार

को मनौना धाम महंत जी ओमेन्द्र महाराज तथा पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज डा.राकेश सिंह के करकमलो द्वारा फीता काटकर तथा शिलपट का अनावारण कर उदघाटन किया

तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा,पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली मुकेश चन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली मो. अकमल खान, क्षेत्राधिकारी

आवला,नितिन कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी आंवला नहनेराम, कोतवाल आंवला कुंवर बहादूर सिंह की गरिमामय उपस्थित मे पुलिस चौकी का उदघाटन हुआ।

मुख्य अतिथि आई जी बरेली रेंज डा. राकेश सिंह ने उदघाटन के मौके पर कहा कि मनौना धाम मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का मंदिर परिसर मे सुरक्षा की दृष्टि से उदघाटन होना बहुत जरूरी था।

पुलिस चौकी पर एक उपनिरीक्षक तथा पांच कांस्टेबिल 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

मनौना धाम में देश विदेश से हजारों श्याम भक्त आते हैं जिनकी सुरक्षा पुलिस विभाग की है जो और जिम्मेदारी के साथ निभायी जायेगी।

महंत जी महाराज से आई जी बरेली रेंज डा.राकेश सिंह ने आशीर्वाद लिया महंत जी महाराज

ने सभी अतिथियो को बाबा श्याम का फोटो देकर तथा बाबा श्याम का अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद दिया तथा सभी अतिथिगणो ने वाबा के दरवार मे प्रसाद का भोग लगाया तथा धाम का भ्रमण कर निर्माण तथा धाम की सुरक्षा की जानकारी हासिल की।

सभी अतिथिगणो को व्यवस्थापक आर्येन्द्र चौहान ने पटका पहना कर तथा पुष्प देकर सम्मानित किया वही पुलिस पारिवारिक परामर्श केन्द्र कोतवाली आंवला के अध्यक्ष जय गोविन्द सिंह ने अपनी टीम के साथ आई जी बरेली रेंज डा राकेश सिह को भगवान का चित्र तथा

अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अतिथिगणो को सेवादारो ने पुष्प देकर सम्मानित किया।मनौना धाम चौकी 250 वर्ग गज में लगभग 35 लाख रुपये के वजट से

बनकर तैयार हुई है जिसमे दो कमरे अटैच वाशरूम एक किचिन एक आफिस एक वरामदा तथा बाहर संगमरमर से चबूतरा तथा ग्रील बनकर तैयार हुई है।

कार्यक्रम का संचालन मनौना धाम मीडिया प्रभारी सेवादार ठा. वेदपाल सिह ने किया ।

मनौना धाम पुलिस चौंकी के उदघाटन के मौके पर मनौना धाम महंत ओमेन्द्र महाराज ,पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज डा. राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा,पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली मुकेश चन्द्र मिश्र,

पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली मो. अकमल खान, क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी आंवला नहनेराम,कोतवाल कुंवर बहादूर सिंह, पी.आर.ओ संजय सिंह,

उपनिरीक्षक दुष्यन्त गोस्वामी, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, व्यवस्थापक आर्येन्द्र चौहान, मानवेन्द्र चौहान,श्यामेन्द्र चौहान,

अभेन्द्र चौहान,महेन्द्र सिंह, जय गोविन्द सिह,रमाकान्त तिवारी, योगेश महेश्वरी,रामदीन सागर,शोरवी अग्रवाल,रजिया, सुदेश पाल सिंह,

प्रभाकर शर्मा,जगदीश सिंह,अवनीश तिवारी,एड. डा. इन्द्रपाल सिह, दीपक भारद्वाज, नरेशपाल सिह,सुनील गुप्ता, विष्णुपाल सिह, एड सुनील वर्मा, जयदीप पाराशरी,

अवनेश शंखधार, संजय राजपूत,अमित सिह,गौरव पाठक, धीरेश सिह,अखिलेश चौहान,संजय सिह,महेश कठेरिया, सचिन सक्सेना,धीरेन्द्र तोमर, शिवेन्द्र सिंह,

निटू अग्रवाल,आकाश, छोटू, अखिलेश सक्सेना,अजय चौहान तथा समस्त सेवादार मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!