कल रात्रि ग्राम रौतापुर के किसान महेंद्र पाल को सांड के द्वारा हमला कर बेरहमी से मार दिया गया।

।। अवधेश यादव
वरिष्ठ संवाददाता आंवला बरेली ।।

गंगा खादर क्षेत्र ग्राम रौतापुर जिला बरेली के गरीब किसान महेंद्र पाल कश्यप अपने फसलों की रखवाली के लिए खेत पर गए थे जहां पर आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया खेत पर वह अकेले थे सांड के द्वारा उन्हें इतनी बेरहमी से मारा गया इससे पहले भी आवारा सांडो द्वारा आए दिन लोगों पर हमले किए जाते रहे हैं गोवंशीय पशुओं का क्षेत्र में आतंक बढ़ता ही जा रहा है इनके झुंड के झुंड आकर किसानों की फसलें नष्ट करते रहते हैं जिन की रखवाली को किसान भाई अपनी जान जोखिम में डालकर रात भर जाग कर निगरानी करते हैं गंगा खादर क्षेत्र में एक गौशाला बनाए जाने की जरूरत है किसी को किसान भाइयों की परवाह नहीं है जिस देश में जय जवान जय किसान के नारे लगाए जाते हो जिस देश की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान हो वहां पर किसान भाइयों की परेशानी देखने सुनने वाला कोई ना हो यह देख कर बहुत दुख होता है जिस गरीब किसान महेंद्र पाल की इससे हादसे में दुखद मृत्यु हुई है उसको किसान बीमा का मुआवजा दिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page