ब्योरो रिपोर्ट।
बहेड़ी। जिला बरेली के तहसील बहेड़ी के ग्राम पंचायत मनुनागर के पूर्व प्रधान कृष्णपाल गंगवार के पुत्र मानवेंद्र सिंह गंगवार का चयन एमबीबीएस में हो गया है । जिस पर उनके परिवारजनों, रिश्तेदार एवं ग्राम वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आपको बताते चलें मानवेंद्र सिंह ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से की थी और धनीराम इंटर कॉलेज दमखोदा से इंटरमीडिएट पढ़ाई करने के बाद डॉक्टरी की पढ़ाई की शुरुआत कर दी थी। जिसकी सफलता उन्हें एमबीबीएस में चयन होने पर मिली है। अपनी सफलता का वे श्रेय गुरुजनों व परिवार जनों को देते हैं । मानवेंद्र ने बताया कि बे गरीब दीन दुखियों का इलाज करके देश की सेवा करना चाहते हैं व अपने क्षेत्र बहेड़ी व अपने गांव का नाम रोशन करना चाहते हैं। मानवेंद्र सिंह के पिता कृष्ण पाल गंगवार गांव मनुनागर के पूर्व प्रधान एवं दमखोदा के धनी राम इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं व माताजी सोमबती गृहणी है।