रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवाबगंज ने स्कूलों की मनमानी को लेकर एसडीएम साहब को दिया ज्ञापन
खबर बरेली जिले के नवाबगंज से जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्कूलों के प्रबंधको प्रधानाचार्यों द्वारा हो रही पुस्तकों ड्रेसों की कालाबाजारी पर एसडीएम साहब नवाबगंज को ज्ञापन सौंपा और कहा कि विद्यालयों की मनमानी को रोका जाए विद्यालयों की मनमानी से आम जनमानस को अपने बच्चों को पढ़ाना दुश्वार हो रहा है जिला बरेली सोशल मीडिया विशेषज्ञ संजय कौशिक जी, महामंत्री विजय दिवाकर जी,अनुज पाठक जी,मंडल मंत्री ओपी दिवाकर जी, कथावाचक नानक चंद शर्मा जी, एडवोकेट योगेश शर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे।।