संवाददाता विमल सिंह की खास रिपोर्ट
बरेली। ग्राम पंचायत बंजरिया में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमें सड़क के नाम पर खिलबाड़ क्या जा रहा है, घाटियां सामग्री से सड़को का निर्माण होने पर ग्रामीण आहत में हैं, इस सड़को के नाले निर्माण में पुरानी ईटो के टुकड़े व देशी रेता जम कर इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जब इस बात को प्रधान से कहा तो प्रधान आग बबूला हो गया ,कहा की हम किसी से नहीं डरते , हमारी शिकायत किसी से भी करो मुझे कोई फर्क नहीं पढ़ता, ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है की इस घाटियां सामग्री बाले निर्माण की जल्द से जल्द जांच की जाए, यहाँ के प्रधान को सरकार को लगा रहे चूना, यहाँ की घटिया सामग्री से सड़के बनने के कुछ माह बाद चकनाचूर हो जाती हैं, लोक निर्माण विभाग इस पर कठोर कदम उठा कर घटिया सामग्री पर रोक लगा कर संतोषजनक कार्य करबा कर ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करें। और प्रधान के विकास को लेकर जांच करबाई जाए