रिपोर्ट-सूरज सागर।
गुरुग्राम की रिसर्च स्कोलर पवित्रा चौहान ने छात्राओं को किया जागरूक।
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्री दर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन लेक्चर।
बरेली। बीएसए विनय कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में
मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के महत्व पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें गुरुग्राम की रिसर्च स्कोलर पवित्रा चौहान ने छात्राओं को जागरूक किया, उनको उपयोगी टिप्स दिये साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नंबर के विषय में बताया।
राज्य पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्री दर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत यह ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर आयोजित हुआ।
डॉ. अमित शर्मा ने बताया की श्रीमती पवित्रा चौहान ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलायें देश की लगभग आधी आबादी होती हैं। उनके बिना देश का पूर्ण विकास असंभव है और महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए बालिका शिक्षा बेहद जरूरी है। वर्तमान में श्रीमती पवित्रा चौहान, डॉ. अमित के साथ बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं नवाचारी शिक्षण विधियों पर शोध कर रही हैं व अनेक शोध पत्र लिख चुकी हैं। इस अवसर पर पवित्रा ने कहा कि माँ बच्चे की प्रथम गुरू व बच्चे की शिक्षा में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाली होती है। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के महत्व पर लघु नाटिकायें भी प्रदर्शित की गयीं। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीती शर्मा, सोमवती, धनवती, ग्राम प्रधान ममता देवी, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।