क्षेत्र पंचायत भदपुरा की बैठक में पहुंचे विधायक डॉक्टर एम पी आर्य समस्या सुनी संबंधित अधिकारी न होने पर की नाराजगी व्यक्त।

ब्यूरो रिपोर्ट

बरेली। विकासखंड भदपुरा क्षेत्र पंचायत की बैठक में तर्क वितर्क के बाद एक करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा डीसी मनरेगा गंगाराम द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में 60% कच्चे कार्य पर 40% पक्का निर्माण कार्य करने का प्रावधान होने के बाद भी डी सी मनरेगा अपनी मनमानी करके अन्य ब्लाकों में पक्का कार्य करने की स्वीकृति प्रदान नहीं करते हैं बैठक की कार्यवाही 12:30 बजे प्रारंभ हुई इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिस पर सदन में उपस्थित लोगों ने उसे ध्वनिमत से पारित कर दिया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई मच्छरदानी वितरण के मामले में काफी नोकझोंक होती रही इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख नरोत्तमदास मुन्ना ने सहकारिता विभाग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा भऊवा बाजार की साधन सहकारी समिति पर किसानों द्वारा लिया कर्ज जमा करने के बाद उनसे तगादा किया जा रहा है परंतु विभाग से कोई भी उपस्थित न होने पर एडीसीओ सहकारिताका का 1 दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई इसी क्रम में पूर्व प्रमुख श्री मुन्ना ने समाज कल्याण विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सूची दिखाएं जिसमें ऊपर से छोड़कर लोगों को नीचे से पात्र दर्शा कर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पेंशन जारी करने का आरोप लगाया गया इसमें विधायक एमपी आर्य ने सूची लेकर सदस्यों को आश्वासन दिया इस पर न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही समाज कल्याण अधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया यहीं पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद मुगीश ने आयुष्मान कार्ड की जानकारी देते हुए बताया श्रम विभाग द्वारा 18015 लोगों की सूची श्रर्म विभाग से आई है इस पर भी पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सूची के सत्यापन होने के बाद आयुष्मानकार्ड बनाए जाने की मांग की इस पर भी विधायक श्री आर्य ने डीएम से वार्ता कर सत्यापन कराने का आश्वासन दिया इसी क्रम में नवादा इमामाबाद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीरज कुमारी के विरुद्ध आरोप लगाकर 1 वर्ष के अंदर मात्र एक महा का सामान वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त की गई आरोप लगाया गया 11 महीने का सामान कार्यकत्री ने कहां गायब किया है इस पर कार्यकत्री के विरुद्ध जांच के निर्देश सीडीपीओ गोदावरी को दिए गए सांसद प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार ने अस्वस्थ किया के वह बिना किसी अधिकारी के निर्देश से बाल विकास परियोजना पर लंबे समय से संचालन कर रही थी साडे तीन घंटे चली इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती रश्मि गंगवार ने की सांसद प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार ने देश व प्रदेश की सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर बल दिया और उन्होंने वी डी सी ग्राम प्रधानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा हर बिंदु पर अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा यहां पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने अपने संबोधन में कहा जो भी अधिकारी इस बैठक में अनुपस्थित रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध जिला अधिकारी को पत्र भेज कर कार्यवाही के लिए लिखें उसकी एक प्रति स्वयं भी मांगी जिससे शासन में उनकी शिकायत की जा सकें मनरेगा में पक्के कार्य न मिलने पर प्रधानों की नाराजगी पर खंड विकास अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने सभी से अनुरोध किया के वह मनरेगा के तहत कच्चे कार्य करवाना बंद न करें और किसी भी तरह की उपेक्षा भदपुरा कि नहीं होने दी जाएगी इस बैठक के दौरान उपस्थित विधायक डा एमपी आर्य ब्लाक प्रमुख रश्मि गंगवार सांसद प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार बाल श्रम बोर्ड के सदस्य भुजेंद्र गंगवार वीडियो नरेंद्र पाल सिंह गंगवार खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ जेई अनिल कुमार सिंह जेई शान्ती स्वरूप क्योलडिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद मुगीश पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह यादव सीडीपीओ गोदावरी कृषि विभाग से राणा प्रताप सिंह नरेंद्र गंगवार वीरेंद्र कुमार कुलदीप गंगवार रामप्रताप यग देव गंगवार राहुल कुमार दीपू गंगाराम कोली आदि प्रधान ब क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रश्मि गंगवार ने की संचालन कृषि विभाग के श्यामलाल मौर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page