कुलदीप सक्सेना सनसनी खबर 24
जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज में मकर सक्रांति के उपलक्ष में विधायक पुत्र विशाल गंगवार ने खिचड़ी भोज का शुभारंभ किया जिसमें नगर के लोगों ने मकर सक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी भोज का आनंद लिया जिसमें मौके पर मौजूद रहे खिचड़ी सहयोग कार्यक्रम में प्रभात नगर वार्ड नंबर 6 के सभासद अजय गंगवार गुड्डू द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसका सुभारंभ विशाल केशर सिंह गंगवार जी ने किया जिसमे अमन भास्कर, अमन गंगवार प्रताप गंगवार छोटेलाल , सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।।