रिपोर्टर-सद्दाम खान
आंवला।मझगवां ब्लॉक में तैनात अकाउंटेंट की लापरवाही के कारण प्रधानों में आक्रोश है 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है मनरेगा के पक्के कामों का पेमेंट नहीं हुआ है जलाल नगर के प्रधान राजेश मौर्य ने बताया अक्टूबर के बाद से अभी तक पेमेंट नहीं आई है हम लोगों ने माल उधार लेकर लगा लिया है अकाउंटेंट की लापरवाही से समस्त प्रधानों में आक्रोश है कामों की फीडिंग भी हो चुकी है लेकिन पेमेंट नहीं हो पा रही है इस स्थिति में गांव के विकास कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है ज्यादातर प्रधानों का कहना है कि अकाउंटेंट को कंप्यूटर चलाना नहीं आता है इस वजह से कागजी कार्रवाई में देर हो जाती है अकाउंटेंट दीपक अग्रवाल ने बताया डोंगल लखनऊ से देर से मिला था और अब डोगल लगा दिया गया है सब का पेमेंट आ जाएगा।