रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली ✍️
आंवला। शनिवार को आंवला तहसील पर एडीएम संतोष बहादुर की अध्यक्षता में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें जमीनों पर अवैध कब्जे जैसे मामलों की राजस्व विभाग की रहीं। महीने के तीसरे शनिवार को आयोजित हुये इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें आईं जिसमें सर्वाधिक 27 शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं उपरोक्त 58 शिकायतों में से छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। आपको बता दें आठ शिकायतें विकास विभाग व चौदह शिकायतें पुलिस विभाग व अन्य शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित रहीं। एडीएम संतोष बहादुर ने शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।समाधान दिवस में एसडीएम संतोष बहादुर, एसडीएम नहनेराम राम, तहसीलदार आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।