सांसद प्रतिनिधि भदपुरा ब्लॉक प्रमुख पति रवि शंकर गंगवार ने 6 टीवी पेशेंट परिवार को गोद लिया

संवाददाता कुलदीप सक्सेना

जिला बरेली के विकास खंड भदपुरा के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र दलेलनगर में सेवा पकवाड़ा के अंतर्गत व प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में भदपुरा ब्लॉक प्रमुख पति व सांसद प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार ने 6 टीवी पेशेंट परिवार को गोद लिया वहीं भदपुरा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप गंगवार ने 2 टीवी पेशेंट गोद लिए मुख्य अतिथि डॉक्टर एमपी आर्य बाल श्रम बोर्ड भारत सरकार के सदस्य भुजेंद्र गंगवार भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार का रहना हुआ वहीं लोगों को पोषाहार व फल वितरित किए गए इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मुगीश भदपुरा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार युवा नेता कुलदीप गंगवार यगदेव गंगवार बिनय सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page