सनसनी खबर 24
बरेली। नवाबगंज में आज होली का त्यौहार मनाया गया उसके बाद में होली का जुलूस निकलते ही पीछे से नवाबगंज नगर पालिका चेयरमैन ने सफाई अभियान चालू कर दिया जिसमें पहली बार नवाबगंज में चेयरमैन शहला ताहिर ने सफाई अभियान होली पर कराया एक मिसाल कायम की, नवाबगंज पुलिस प्रशासन ने भी हर गांव गांव जाकर होली का त्यौहार बड़ा हर्षोल्लास से मनाया गया कहीं कोई विवाद नहीं हुआ कोतवाल अशोक कुमार कंबोज से जब हमारी आंचलिक मीडिया की बात हुई तो उन्होंने कहा नवाबगंज में भी शांतिपूर्वक होली का जुलूस निकला देखने वाली बात यह है कई सदियों के बाद आज नवाबगंज में चेयरमैन ने आज कई सदियों के बाद सफाई अभियान चलाया,होली के अवसर पर अपने 4,5 पानी के टैंकर लगाकर सफाई अभियान शुरू कर दिया आगे होली का जुलूस पीछे नगर पालिका के टैंकर जा रहे थे उन्होंने पीछे से सफाई अभियान शुरू करते हुए जा रहे थे,पहली बात यह है नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर ने अच्छा काम किया है हिंदू और मुस्लिम के हित में काम किया है चेयरमैन नवाबगंज शहला ताहिर से बात हुई चेयरमैन जब हमारे चैनल के पत्रकार आंचलिक के संवाददाता से बात हुई तो उन्होंने कहा हिंदू और मुस्लिम के हित में काम करते है आज देखने वाली बात यह है कि होली के त्यौहार में भी पीछे से सफाई अभियान चलाया उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों बारहवीं शरीफ,में भी अच्छा काम किया मस्जिदों में लोगों से कहा आप लोग पूरी रात नमाज पढ़ो हम लोग आपके साथ हैं पुलिस प्रशासन और चेयरमैन नवाबगंज शहला ताहिरआपके साथ हैं होली के भी अवसर पर चेयरमैन शहला ताहिर ने कहा सफाई अभियान हमारा जारी है जितनी भी गंदगी होगी ने होगी हमारे कर्मचारी सफाई अभियान चला रहे हैं नगर पालिका के कर्मचारी आपके पीछे हैं जुलूस के सफाई करेंगे नगर को साफ करने का काम करेंगे ,नवाबगंज में सदियों से चली आ रही होली के पावन पर्व की प्रथा को बरकरार रखते हुए आज नवाबगंज की जनता ने होली के त्यौहार को रंगो तथा गुलाल उड़ा कर जमकर मनाया वहीं विधानसभा चुनाव में नवाबगंज के नवनियुक्त विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने नवाबगंज में घूम कर लोगों को होली की बधाई दी नवाबगंज में निकली चौपाई में नवाबगंज के पूर्व चेयरमैन तथा भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष कुंवर रविंद्र सिंह राठौर ने गुलाल बरसा कर जनता का स्वागत किया वहीं दूसरी तरफ जनता में बुलडोजर बाबा का नाम भी जमकर चला लोगों ने योगी मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर ने जनता से होली मिलकर पावन पर्व की बधाई दी वही डॉक्टर एमपी आर्य के विधायक बनते हैं नवाबगंज चेयरमैन ने नवाबगंज में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी होली के पावन पर्व पर लोगों ने एक दूसरे के गले मिल होली की बधाई दी वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय में शबे बरात का जश्न भी देखने को मिला होली और शबे बरात के पावन पर्व पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की।