सूरज सागर सनसनी खबर 24
भोजीपुरा/बरेली। ब्लॉक भोजीपुरा में जेंडर इक्वलिटी के अंतर्गत नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन आज दिनांक 31/03/2022 को भोजीपुरा ब्लाक के सामुदायिक चिकित्सालय में सुश्री शीतल श्रीवास्तव जी (खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा )के द्वारा नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश चौधरी (प्रभारी शिक्षा अधिकारी), राजवीर सिंह (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी), डॉक्टर शैली, स्वाति नायर का स्वागत समस्त अध्यापक अध्यपिकाओ द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितु श्रीवास्तव ( एआर पी )एवं श्रीमती रीता गंगवार द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करमपुर चौधरी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया , प्राथमिक विद्यालय पीपलसाना चौधरी की छात्राओं द्वारा अत्यंत मधुर गीत प्रस्तुत किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि गण एवं अध्यपिकाओ द्वारा नारी सशक्तिकरण के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही समाज में फैली असमानता को दूर करने के सुझाव एवं जागरूक संदेश भी प्रस्तुत किए । विनोद कुमार सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष यूटा) , वीरेंद्र गंगवार (ब्लॉक मंत्री ),सुरेश पाल (कोषाध्यक्ष यूटा), श्रीमती अंजू टम्टा (महिला उपाध्यक्ष) द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया ।अन्य अध्यापक -अध्यपिकाओ में श्रीमती प्रतिष्ठा,शिवि शर्मा ,मोना सिंह रिमझिम विग, रिचा तिवारी, शोभना श्रीवास्तव, मंजरी गोयल, मोहित सिंह, रेखा यादव, तृप्ति सागर, सुजीत सर एवं एवं ब्लॉक भोजीपुरा की अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।सभी के द्वारा कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की गई।