संवाददाता सूरज सागर
याद किये गये मेजर ध्यान चंद, पीपीटी व प्रोजेक्टर से दिखायी गयी उनके जीवन की झाँकी
मातृ उन्मुखीकरण की स्मार्ट मीटिंग हुई आयोजित
स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में माताओं को दी गई उपयोगी टिप्स
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम-धाम से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व मेजर ध्यान चंद के जीवन की झांकी पीपीटी व प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखायी गयी। अनेक खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं जिसमें कैरम प्रतियोगिता में दिव्यांग व निपुण छात्र वंश राज उपाध्याय प्रथम, शौर्य प्रताप द्वितीय व अंजू तृतीय रहीं। शतरंज में निपुण छात्र प्रज्ञन्य शर्मा प्रथम, वंश द्वितीय और अभिमान तृतीय रहे। दौड़ में सत्यप्रकाश प्रथम, अनन्या द्वितीय और अंशु तृतीय रही। क्रिकेट में अभिमान मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये। डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से आधुनिक आईसीटी उपकरणों से लेस स्मार्ट क्लास में पीपीटी व प्रोजेक्टर के माध्यम से मेजर ध्यान चंद व उनके जीवन की उपलब्धियों के विषय में सविस्तार बताया और संबंधित वीडियो भी दिखाये। इसके साथ ही विद्यालय के स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में मातृ उन्मुखीकरण की स्मार्ट मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विमलेश्वरी देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा द्वारा माताओं को उपयोगी टिप्स दिए गए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता देवी, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा।