बरेली। बरेली मंडल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए बरेली पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने के लिए पूरे मंडल की 25 विधानसभाओं से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बैठने के लिए वीवीआइपी मंच बनाया गया था। इस मंच पर 25 प्रत्याशियों के साथी कुछ खास लोगों को ही बैठने की अनुमति मिली थी।
विधानसभा प्रत्याशियों के लिए बनाए गए वीवीआइपी मंच पर प्रत्याशियों के साथ बसपा नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी भी नजर आए तो उनके समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तो नवाबगंज नगर में इसकी खासी चर्चा रही। बताते चलें की नवाबगंज विधानसभा से महानगर निवासी जरी कारोबारी मोहम्मद यूसुफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बसपा नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रियाज अंसारी अपने भाषणों और अपने बोलने के अंदाज से सभी को खूब लुभा रहे हैं।
रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।