रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। खबर जिला बरेली थाना नवाबगंज से आपको बता दें थाना नवाबगंज पुलिस ने शाम को रात्रि गश्त कर नवाबगंज नगर मे कोतवाल अशोक कुमार कंबोज ने अपने पुलिस फोर्स के साथ नवाबगंज नगर के चौराहा से नवाबगंज नगर में घूमते हुए आगामी होली के त्योहार को मद्दे नजर रखते हुए नवाबगंज नगर में किया फ्लैग मार्च और खुराफातीयो पर भी रखी नजर जिसमें समस्त पुलिस स्टाफ के साथ पंकज त्यागी जॉनी सिंह सहित कहीं एस आई भी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे नहीं कोतवाल अशोक कुमार का कंबोज नगर वासियों से अपील की आगामी होली के त्योहारों को सभी लोग आपसी प्यार भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाए किसी का लड़ाई झगड़ा ना करें प्रेम भाव से भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाए अगर खुराफातीओ ने किसी प्रकार त्यौहार मे माहौल खराब करने की कोशिश की तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा, खुराफातीओ पर रखी जाएगी नजर, कोतवाल अशोक कुमार कंबोज ने फ्लैग मार्च कर रात्रि में शराब भट्टी पर भी निरीक्षण किया की होली के त्योहार मद्देनजर रखते हुए शराब भट्टी सेल मैन कोई भी दारू ओवर रेट में तो नहीं बेच रहे हैं और उन्हें हिदायत दी किसी प्रकार की कोई भी शराब होली के त्योहार के मद्देनजर रखते हुए ओवर रेट ना बेची जाए।