रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली।गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय गंगवार से नवाबगंज के मंडल अध्यक्ष शशी कपूर निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत , एडवोकेट मनोज शर्मा, रविंद्र गंगवार सरजू , फौजी जमुना प्रसाद , वीर सिंह गंगवार से मिलकर माला पहनाकर बुके देकर राज्य मंत्री को बधाई दी साथ ही कहा कि अब किसानों को गन्ना विभाग की समस्या से निदान होगा किसानों की आय दोगुनी होने में सहयोग मिलेगा चीनी मिलों से भुगतान भी अब समय से होगा।