ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
खबर जिला बरेली 121विधानसभा नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज 121 विधानसभा बसपा से मोहम्मद यूसुफ को पार्टी ने टिकट दिया है मोहम्मद यूसुफ का गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान जारी है मोहम्मद यूसुफ ने आज कई गांव में घूम के लोगों से जनसंपर्क किया मोहम्मद यूसुफ के साथ कांग्रेस के दो दर्जन कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए बसपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों ने बताया कि उन्हें बसपा की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया है और वह पूरे तन और मन से बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करेंगे और बहुजन समाज पार्टी की नीतियों के बारे में ग्रामीणों से जन संपर्क करके ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे और नवाबगंज से मोहम्मद यूसुफ को विधायक बनाकर नवाबगंज विधानसभा में लाएंगे शामिल होने वाले में जिला सचिव नवाज हुसैन ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद मंसूरी ब्लॉक उपाध्यक्ष इरफान अंसारी मदन लाल शर्मा नत्थू लाल शर्मा छोटे लाल शर्मा न्याय पंचायत अध्यक्ष यूनिस राजा प्रभु दयाल गंगवार शाहरुख कुरेशी अशरफ फिरोज अल्वी अजय पाल कुलड़िया नावेद अंसारी इमरान अली अब्दुल नबी कासिम अल्वी दो दर्जन कार्यकर्ता कांग्रेस बसपा में शामिल हुए जिन्हें बसपा विधायक प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने फूल मालाओं मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।