प्रधान की स्वीकृति के बिना एनसीसी के पदाधिकारी कर रहे खलिहान की जगह में पानी टंकी का निर्माण।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

विधायक राघवेंद्र शर्मा से लेकर जनपद के आलाअधिकारियों से ग्राम प्रधान ने की शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।

मझगवां/बरेली। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत में प्रधान की बिना सहमति के खलिहान की जगह पर एन सी सी (जल निगम) के पदाधिकारियों ने मनमाने ढंग से पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसकी ग्राम प्रधान ने डीएम व जिले के अन्य आलाअधिकारियों से शिकायत कर कार्य को रूकवाने के साथ साथ कार्यवाही की मांग की है।

मझगवां व्लाक की ग्राम पंचायत इस्माईलपुर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सिंह ने बताया हाल ही में उनकी ग्राम पंचायत इस्माईलपुर के मजरा फतेहगंज में पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है आरोप है कि एन सी सी (जल निगम) के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा उनसे आजतक किसी प्रकार की भी ग्राम पंचायत में पानी टंकी के निर्माण कराये जाने के हेतू जगह की मांग नहीं की गई है और न ही इस संबंध एनसीसी जल निगम के किसी पदाधिकारी द्वारा उनसे किसी प्रकार का कोई संपर्क किया गया । एनसीसी (जल निगम) के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अपने मनमाने ढंग से ग्राम पंचायत के मजरा फतेहगंज में खलिहान की जगह में पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जबकि उनकी ग्राम पंचायत में पर्याप्त मात्रा में ग्राम समाज की भूमि उपलब्ध है
प्रधान का आरोप है कि एन सी सी के पदाधिकारियों का मजरा फतेहगंज के कुछ लोगों से मेलजोल है जिसको निभाते हुए एन सी सी के पदाधिकारियों ने उनकी बिना किसी सहमति/स्वीकृति, प्रस्ताव के फर्जी दस्तावेजों के सहारे पानी टंकी का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के मजरा फतेहगंज में खलिहान की जगह में शुरू कर दिया है जिम्मेदारों ने जिसकी भनक तक उन्हें नहीं लगने दी
ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र शर्मा से लेकर जिलाधिकारी बरेली व जनपद के अन्य आलाअधिकारियों से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है
बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी व डीपीआरओ बरेली को मामले में शीघ्र जांच करते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र लिखकर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page