ब्यूरो रिपोर्ट आंवला
आंवला। ग्राम पंचायत रूखाड़ा पोस्ट बड़ागांव आंवला बरेली में खेत की गायों की रखवाली करने गए एक व्यक्ति जिनका नाम प्रेमपाल सिंह s/o बदन सिंह के ऊपर 11000 हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे बो गंभीर रूप से झुलस गएकई बिजली विभाग के अधिकारियो बा कर्मचारियों को कई बार सूचित करने के बाद के बाद भी फॉल्ट ठीक नहीं किया गया था जेईई पुन्नापुर और SDO को कई बार फोन किया जा रहा था लेकिन पिछले 24 घंटे से फोन नहीं उठा रहे थेकल से उसपर स्पर्किंग हो रही थी बिजली विभाग लगातार अनसुनी किए जा रहा थाप्राइवेट लाइन मैन जेईई से मिलकर लगातार तारो से छेड़छाड़ करते है पैसे लेकर गांव की लाइन से ट्यूबबेल चलवाते है उनकी इसी लापरवाही के चलते हादसा हुआ।