संवाददाता सूरज सागर।
बरेली। मंगलवार को सेण्ट मदार बरेली ट्रस्ट की तरफ़ से नए साल का जश्न मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर संस्था के संरक्षक जनाब डॉक्टर साबिर अली ने सेकंड ईयर के बच्चों को डिप्लोमा प्रदान किया।
विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव आकाश यादव जी ने बच्चों को मेडल प्रदान कराये।
संस्था के चेयरमैन डॉक्टर नासिर अली मिस्बाही ने बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
डेप्युटी चेयरमैन हिबा मिस्बाही भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये।
कार्यक्रम में मोहम्मद हारून
महेंद्र शर्मा
इल्यास अली
गज़ाला मैम
हिना मैम
प्रदीप दीक्षित
मोहिब बेग
फ़रीद अली
धीरज कश्यप
फ़रीन मैम
फुरकान अंसारी
मोहम्मद वाहिद अली
हकीम साजिद अली
गुड्डू सर
अब्दुल वासित हैदर
ज़मन आग़ा नासिर
ने अपनी अहम भूमिका निभाई।