रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली ✍️
आंवला। हिम्मतपुर गांव की तकरीबन एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने शनिवार को आंवला तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी आंवला नहनेराम राम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि, सरकारी आवास जैसी विभिन्न योजनाओं में से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है बच्चों को पोषाहार तक नहीं मिलता। जिससे वे बेहद दुखी हैं। शिकायत करने के दौरान देवकी, गंगा देई,सिया देवी, प्रेमवती,सरोज, सुदामा,गीता देवी व अन्य महिलाएं रहीं।