संवाददाता विजय राना बिशारतगंज
बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज शिवनगर चंपतपुर में 15 अगस्त को आजादी की 77वीं वर्षगांठ ध्वजारोहण कर मनाई गई। विद्यालय के बच्चों ने सेनानियों-भगत सिंह,रानी लक्ष्मीबाई,महात्मा गांधी आदि का रूप धारण कर प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत,नृत्य,नाटक एवं कविताओं के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां दी । इसके साथ ही स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ । विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत,नृत्य,नाटक एवं कविताओं के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। उनके शानदार प्रदर्शन से पूरा विद्यालय देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया छात्रों को देशभक्ति का महत्व बताते हुए उन्हें एक आदर्श नागरिक बनकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया देश सेवा किसी भी स्तर पर किसी भी उम्र में की जा सकती है । छात्रों से झंडे का सम्मान करने एवं 15 अगस्त के बाद झंडे को संभाल कर रखने को कहा गया। सीनियर-विंग के सभी छात्र छात्राओं द्वारा भारत का सार रूप विषयों पर प्रस्तुत रंगारंग सुंदर एवं मनोहरी प्रस्तुतियों ने संपूर्ण वातावरण को उत्साह एवं जोश से परिपूर्ण कर दिया। प्रबंधक शिवेंद्र नाथ चौबे एवं प्रधानाचार्या पूर्णिमा जोशी ब मधु चौबे ने विद्यार्थियों को देश की एकता,अखंडता एवं बंधुत्व बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शब्द एवं सजग नागरिक बनने के लिए उत्साहित भी किया । इस कार्यक्रम में नूतन,शिप्रा चौबे, रितु झा, दीक्षा तिवारी,राजकुमार,विवेक शर्मा,अंकित गोस्वामी,विवेक गिरी,मुकेश, आभा यादव,रेनू भारद्वाज,शीला भंडारी,राजेश कुमार भारद्वाज,अमित कुमार सिंह,वरिष्ठ लिपिक योगेश चंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।