बरेली (सददाम खान)। चौकी चौराहे पर आज सुबह अचानक नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी प्रथम दोनों अधिकारी पहुंचे यहां पर नेहरू जी की मूर्ति को स्थापित करवाने के लिए कल से धरना प्रदर्शन कर रहे योगी विजय देवनाथ महाराज को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया दोनों अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि इसी महीने के लास्ट तक हर हाल में नेहरू जी की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी आपको बताते चलें कि बरेली की चौकी चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति लगी हुई थी जिसको लगभग 6 महीने पहले नगर निगम ने सौंदर्यीकरण के नाम पर उखाड़ के अलग फेंक दिया था मूर्ति को दोबारा से वही स्थापित करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता पिछले 8 दिनो आमरण अनशन कर रहे थे कल 11.15बजे चौकी चौराहा पर ही योगी विजय देवनाथ महाराज ने भी अनशन शुरू कर दिया था योगी बाबा ने कहा अगर इसी महीने में मूर्ति नहीं लगी तो एक दिसंबर को फिर यही आ जाऊंगा।
